businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेश में व्यक्तिगत खर्च सीमा 2 लाख डॉलर होगी!

Source : business.khaskhabar.com | May 25, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 RBI may hike personal spending limit in foreign countries to 2 lac dollars नई दिल्ली। विदेश जाने वालों को अब एक साल में 2 लाख डॉलर खर्च करने की अनुमति मिल सकती है। मौजूदा सीमा 75,000 डॉलर है। वित्त मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने चालू खाते का घाटा कम करने तथा रूपये में उतार-चढाव रोकने के लिये पिछले साल जुलाई-अगस्त में जो कदम उठाये थे, उन्हें वह वापस ले सकता है।

अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बैंक बाह्य क्षेत्र के अपने आकलन के आधार पर इस साल सीमा बढा सकता है। चालू खाते के घाटे> पर अंकुश लगाने के लिये रिजर्व बैंक ने स्वीकत चालू या पूंजी खाता लेनदेन के तहत या दोनों को मिलाकर बाहर ले जाने वाले धन की सीमा कम करके 75,000 डॉलर सालाना कर दी थी। सीएडी 2012-13 में 88.2 अरब डॉलर पहुंच गया था जो जीडीपी का 4.8 प्रतिशत था। हालांकि 2013-14 में इसके कम होकर 32 अरब डॉलर या जीडीपी का 1.7 प्रतिशत रह जाने का अनुमान है। डॉलर के मुकाबले रूपया भी मजबूत होकर 59 पर आ गया है जबकि अगस्त 2013 में यह 68.85 के स्तर तक नीचे चला गया था।