businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"तेल की कीमतें घटेंगी तो किराया भी घटेगा"

Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Oil prices fall further decrease the fareनई दिल्ली। रेलवे ने यात्री किराए, मालभाडे एवं दैनिक यात्रा टिकटों की दरों में भारी वृद्धि के कारण सरकार की चौतरफा निंदा के बीच सफाई दी है कि अगर तेल की कीमतें कम होती हैं, तो ईंधन समायोजन घटक (एफएसी) के अंतर्गत की गई वृद्धि कम की जाएगी।

 रेल मंत्रालय ने एक स्पष्टीकरण जारी किया है, जिसमें कहा गया कि रेल किरायों एवं मालभाडों में वृद्धि पिछली सरकार का फैसला था। यात्री किराए दस प्रतिशत एवं मालभाडा पांच फीसदी बढाया गया है। रेल मंत्रालय ने कहा कि यात्री किरायों में 14.2 प्रतिशत और मालभाडे में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि के आंकडे में एफएसी का आंकडा शामिल है।

एफएसी की व्यवस्था पिछले बजट में की गई थी, जिसकी समीक्षा हर छह माह में पेट्रोलियम पदाथोंü की कीमत के आधार पर की जाती है। रेल मंत्रालय ने कहा कि तेल कीमतों के कारण बढाए गए अतिरिक्त भार की तेलमूल्य घटने पर पुन: समीक्षा की जाएगी। रेल मंत्रालय ने याद दिलाया कि पिछले वर्ष भी दो बार एफएसी के आधार पर वृद्धि की गई थी।