businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

"ब्लैकबेरी का मोबाइल कारोबार बेचने का इरादा नहीं"

Source : business.khaskhabar.com | Apr 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 No intention of selling handset business says BlackBerry CEO

न्यूयार्क। कनाडा की मोबाइल फोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी का अपने उपकरण कारोबार को बेचने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि कनाडा की यह स्मार्टफोन कंपनी नुकसान झेल रही है और उसका अनबिका माल बढता जा रहा है।

ब्लैकबेरी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) जॉन चेन ने कहा कि मैं आपको भरोसा दिलाना चाहता हूं कि मेरा इस कारोबार को बेचने या इसे छोडने का इरादा नहीं है। फिलहाल हमारा ध्यान इस बात पर है कि कैसे इस कारोबार को कैसे लाभ में लाया जाए। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि आप अभी भी ब्लैकबेरी से प्यार करते हैं। मैं भी उसे प्यार करता हूं। मुझे पता है कि इस कंपनी का आधार वही है। हाल में आई खबरों में कहा गया था कि ओन्टारियो मुख्यालय वाली कंपनी अपने हैंडसेट कारोबार को बेचना चाहती है। चेन ने कहा कि ब्लैकबेरी सिर्फ हैंडसेट कंपनी नहीं है। हम एंड टू एंड समाधान उपलब्ध कराते हैं। उपकरण इसका महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।