businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सरकार को राहत, थोक महंगाई दर में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | July 14, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Modi farm export curbs may ease India June inflationमुंबई। महंगाई के मोर्चे पर सरकार को थोडी राहत जरूर मिली है। जून में थोक मूल्य सूचकांक आधारित महंगाई दर में 0.5 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। जून में थोक महंगाई दर घटकर 5.43 फीसदी हो गई है। वहीं, मई में थोक महंगाई दर 6.01 फीसदी पर थी।

 जून में थोक महंगाई दर 4 महीने के निचले स्तर पर आ गई है। लेकिन अप्रैल की थोक महंगाई दर संशोधित होकर 5.20 फीसदी से बढकर 5.55 फीसदी हो गई है। साथ ही महीने दर महीने आधार पर जून में कोर महंगाई दर 3.8 फीसदी से बढकर 3.9 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने आधार पर जून में खाने-पीने की महंगाई दर 9.5 फीसदी से घटकर 8.14 फीसदी हो गई है। महीने दर महीने आधार पर जून में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 8.58 फीसदी से घटकर 6.84 फीसदी हो गई है।

 हालांकि महीने दर महीने आधार पर जून में मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स की महंगाई दर 3.55 फीसदी से बढकर 3.61 फीसदी हो गई है। वहीं, महीने दर महीने आधार पर जून में फ्यूल-पावर ग्रुप की महंगाई दर 10.53 फीसदी से घटकर 9.04 फीसदी पर आ गई है। महीने दर महीने आधार पर जून में गैर-खाद्य महंगाई दर 4.94 फीसदी से घटकर 3.49 फीसदी हो गई है।