businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

गोवा में खनन कार्य सिंतबर तक होंगे शुरू

Source : business.khaskhabar.com | Apr 23, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Mining activity in Goa starting in Septemberपणजी। गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि राज्य सरकार खनन गतिविधियों के लाइसेंस के लिए जून तक नई नीति बनाएगी। पर्रिकर ने बताया कि राज्य में सितंबर तक खनन गतिविधियां शुरू हो जाने की उम्मीद है।

 उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय के अनुसार वर्ष 2007 के बाद खनन के लिए दिए गए लाइसेंस अवैध है। इसलिए इनके लिए दिया गया पट्टा भी स्वत: खारिज हो गया है। राज्य सरकार को खनन गतिविधियां फिर से शुरू करने और इसके लिए नीति बनाने के लिए छह महीने का समय मिला है।

उन्होंने कहा कि सरकार को खनन के लिए नए लाईसेंस जारी करने होंगे और इसके लिए पारदर्शी और स्पष्ट नीति अपनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि जिन कंपनियों ने वर्ष 2007 से 2012 के बीच खनन किया है, उनसे वसूली के लिए नई नीति में प्रावधान किए जाएंगे और अंतिम आदेश तक बफर जोन में खनन की अनुमति नहीं दी जाएंगी।