businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति ने 3796 सियाम कारें वापस मंगाई

Source : business.khaskhabar.com | Dec 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Maruti recalls 3796 units of mid sized sedan Ciazनई दिल्ली। देश की सबसे बडी कार कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया ने अपनी हाल में पेश मध्यम आकार की सियाज की 3,796 इकाइयों को बाजार से वापस मंगाया है। इन वाहनों का विनिर्माण सात नवंबर तक किया गया है। कंपनी ने क्लच आपरेशन प्रणाली के खराब पुर्जे को बदलने के लिए ये वाहन वापस मंगाए हैं। कंपनी ने एक बयान में कहा कि मारूति सुजुकी एक सेवा अभियान के तहत क्लच आपरेशन प्रणाली में संदिग्ध गडबडी की जांच करेगी और 3,796 सियाज (मैनुअल ट्रांसमिशन) कारों के संबंधित पुर्जे को बदलेगी। ये कारें सात नवंबर, 2014 तक विनिर्मित हुई हैं।

कंपनी ने कहा है कि उसने अपने उपभोक्ताओं व डीलरों के हित में सर्विस अभियान शुरू किया है। प्रभावित वाहनों के मालिकों को इसके बारे में सूचित किया जा रहा है। कंपनी ने कहा कि वाहन की जांच व पुर्जे को बदलने का काम मुफ्त में किया जाएगा। मारूति ने सियाज को पिछले महीने 6.99 लाख रूपए (एक्स शोरूम दिल्ली) की शुरूआती कीमत पर पेश किया था। इस मॉडल के पेट्रोल संस्करण का दाम 6.99 से 9.34 लाख रूपए है, जबकि डीजल संस्करण की कीमत 8.04 से 9.8 लाख रूपए है। इससे पहले इसी साल अप्रैल में मारूति ने अपने लोकप्रिय एर्टिगा, स्विफ्ट व डिजायर मॉडलों की 1,03,311 इकाइयों बाजार से खराब फ्यूल फिलर नेक बदलने के लिए वापस लिया था। इन वाहनों का विनिर्माण 12 नवंबर, 2013 से चार फरवरी, 2014 के दौरान हुआ था।