businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति का शुद्ध लाभ 17.8 फीसदी बढ़ा

Source : business.khaskhabar.com | Jan 27, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Maruti Suzuki third quarter net profit up 17.8 percent मुंबई। भारत की सबसे ब़डी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी का कारोबारी साल 2014-15 की तीसरी तिमाही में शुद्ध मुनाफा 17.8 प्रतिशत बढ़ कर 802.2 करो़ड रूपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी को 681.15 करो़ड रूपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। कंपनी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। कंपनी ने एक बयान में कहा, "इस तिमाही में अधिक बिक्री, लागत में कटौती और अनुकूल विदेशी मुद्रा ने कंपनी के मुनाफे में योगदान किया है।" इस समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की कुल आय 15.38 प्रतिशत बढ़ कर 12,704.72 करो़ड रूपये रहा है। वित्त वर्ष 2013-14 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में यह 11,010.79 करो़ड रूपये दर्ज हुई थी। तीसरी तिमाही के दौरान कंपनी की कुल बिक्री में 12.4 प्रतिशत वृद्धि हुई और इस तरह कुल 323,911 वाहन बिके।

इस दौरान कंपनी के निर्यात में 43.8 प्रतिशत वृद्धि हुई और कुल 28,709 वाहनों का निर्यात हुआ है। इस वित्त वर्ष में प्रथम नौ महीनों के दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा 22.4 प्रतिशत बढ़ कर 2,427 करो़ड रूपये रहा है। इस समीक्षाधीन अवधि के दौरान कंपनी की कुल बिक्री 13.9 प्रतिशत बढ़ कर 945,703 करो़ड रूपये रही है। इन नौ महीनों की अवधि के दौरान कंपनी का निर्यात 22.8 प्रतिशत बढ़ कर 92,171 रहा है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में कंपनी के शेयर की कीमत, शुक्रवार के कारोबार के अंत में रहे 3,608.65 रूपये प्रति शेयर की तुलना में मंगलवार अपराह्न 2.30 बजे 0.93 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,642.20 रूपये प्रति शेयर रही।