businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति की बिक्री 5.5 फीसदी घटी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 01, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Maruti Suzuki slips after weak sales in Marchनई दिल्ली। देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मार्च माह में कुल 1,13,350 वाहन बेचे, जो पिछले साल के इसी माह से 5.5 प्रतिशत कम है। पिछले साल के मार्च में कंपनी ने कुल 1,19,937 वाहनों की बिक्री की थी।

 कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया कि मार्च माह के दौरान उसकी घरेलू वाहन बिक्री भी 5.2 प्रतिशत घटकर 1,02,269 वाहन रह गई, जो पिछले साल के इसी माह में 1,07,890 वाहन थी। आलोच्य माह में कंपनी की छोटी कारों (मारूति-800, अल्टो, ए-स्टार एवं वैगन-आर) की बिक्री 11 प्रतिशत घटकर 40,085 वाहन पर आ गई। पिछले साल के मार्च में कंपनी ने कुल 45,047 छोटी कारें बेची थीं। हालांकि मार्च में कंपनी की कॉम्पैक्ट कार (स्विफ्ट, एस्टिलो, रिट्ज) खंड की बिक्री 9.3 प्रतिशत बढकर 28,285 पर आ गई, जो पिछले साल के समान माह में 25,868 कार थी।

कंपनी ने कहा है कि उसकी लोकप्रिय सेडान कार डिजायर की बिक्री भी मार्च में 14.1 प्रतिशत घटकर 17,237 कार पर आ गई, जो पिछले साल के मार्च में 20,078 कार थी। कंपनी के सेडान एसएक्स-4 की बिक्री मार्च में 54.5 प्रतिशत घटकर 411 कार पर आ गई, जो पिछले साल के समान माह में 903 कार थी। मार्च माह के दौरान कंपनी की प्रीमियम सेडान कार किजाशी की कोई बिक्री नहीं हुई।

 इसी प्रकार समीक्षाधीन माह में कंपनी के बहुउद्देश्यीय वाहन (जिप्सी, ग्रांट विटारा और अर्टिगा) की बिक्री भी मामूली बढकर 6,499 पर पहुंच गई। पिछले साल के मार्च में इस खंड की 6,488 कारें बिकी थीं। मार्च में कंपनी की ओमनी और ईको की बिक्री भी 2.6 प्रतिशत बढकर 9,752 वाहन पर आ गई। पिछले साल के इसी माह में इनकी कुल 9,506 बिक्री हुई थी। मार्च माह के दौरान कंपनी की कारों का निर्यात भी 8 प्रतिशत घटकर 11,081 वाहन पर आ गया। पिछले साल के मार्च माह में कुल 12,047 कारों का निर्यात हुआ था।