businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

मारूति सुजुकी की बिक्री बढी

Source : business.khaskhabar.com | Feb 02, 2015 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Maruti Suzuki jan sales riseनई दिल्ली। देश की सबसे बडी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की बिक्री इस साल जनवरी महीने में 13.9 प्रतिशत बढकर एक लाख 16 हजार 606 पर पहुंच गई है। पिछले साल जनवरी में यह एक लाख दो हजार 416 इकाई रही थी। हालांकि छोटी कारों की बिक्री में गिरावट आई है। कंपनी ने बताया कि आलोच्य माह में घरेलू बिक्री 9.3 प्रतिशत बढकर एक लाख पांच हजार 559 और निर्यात 88.9 प्रतिशत बढकर 11 हजार 47 हो गई है।

पिछले साल जनवरी में उसकी घरेलू बिक्री 96 हजार 569 और निर्यात पांच हजार 847 रहा था। जनवरी में यात्री कारों की बिकी 7.9 प्रतिशत बढकर 89 हजार 14 उपयोगी वाहनों जिप्सी और एर्टिगा की बिक्री 35 प्रतिशत बढकर 6432 तथा ओमिनी और इको वैनों की बिक्री 8.2 प्रतिशत बढकर 10113 पर पहुंच गई। छोटी कारों ऑल्टो और वैगन आर की बिक्री 7.3 प्रतिशत गिरकर 35750 रह गई।

वहीं कॉम्पैक्ट कारों स्विफट, रिज, सेलेरो और डिजायर की बिक्री 7.5 प्रतिशत बढकर 45881 पर, सुपर कॉम्पैक्ट श्रेणी की डिजायर टूअर की बिक्री 33 प्रतिशत बढकर 1378 इकाई पर और मिड साइज श्रेणी की एसएक्स-4 और सियाज की बिक्री 29.44 गुना बढकर 6005 पर पहुंच गई। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से जनवरी के दौरान कुल बिक्री में 13.9 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया और यह 10 लाख 62 हजार 309 पर पहुंच गई। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में उसकी कुल बिक्री नौ लाख 32 हजार 587 इकाई रही थी।