businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

विदेशी मुद्रा भंडार 313 अरब डॉलर के पार

Source : business.khaskhabar.com | Jun 21, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 India forex reserves up by Dollar 950.9 mn to 313.54 billionमुंबई। विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों(एफसीए) के बढने से 13 जून काह्य समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 313 अरब 53 करोड 60 लाख डॉलर पर पहुंच गया। रिर्जव बैंक ने बताया कि आलोच्य सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 95 करोड नौ लाख डॉलर की बढोतरी हुई।

इससे पहले के सप्ताह के दौरान यह 312 अरब 58 करोड 50 लाख डालर था। इस दौरान मुद्रा भंडार में सबसे ज्यादा हिस्सेदारी रखने वाले एफसीए में 95 करोड 85 लाख डॉलर की बढोतरी हुई और यह 286 अरब 58 करोड नौ लाख डॉलर पर पहुंच गया। एफसीए पर यूरो, पौड और येन जैसी प्रमुख मुद्राओं की डॉलर के मुकाबले कीमत का भी असर पडा।

हालांकि आलोच्य सप्ताह के दौरान स्वर्ण भंडार में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 20 अरब 79 करोड डॉलर के स्तर पर बना रहा। इस दौरान विशेष निकासी अधिकार 55 लाख डॉलर घटकर चार अरब 44 करोड 60 लाख डॉलर पर पहुंच गया। मुद्रा कोष में भी भारत का भंडार 21 लाख डॉलर घटकर एक अरब 71 करोड 10 लाख डॉलर रह गया।