businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

हुआवे, जेटीई, सैमसंग ने लॉन्च किए अपने स्मार्टफोन और..

Source : business.khaskhabar.com | Feb 22, 2016 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Huawei  ZTE and Samsung launch products ahead of MWCबार्सिलोना। सोमवार को बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (एमडब्ल्यूसी) शुरू होने से पहले चीन की दूरसंचार कंपनी हुआवे और जेडटीई तथा कोरियाई कंपनी सैमसंग ने रविवार को अपने अपने उत्पाद लांच किए। हुआवे ने एक टू इन वन विंडोज 10 टैबलेट मेटबुक लॉन्च किया। इसकी प्रमुख खासियतों में हैं 12 इंच का 2160 गुना 1440 रिजोल्यूशन वाला एलसीडी स्क्रीन, 6.9 मिलीमीटर मोटाई, 690 ग्राम वजन, 10 घंटे चलने वाली बैटरी, इंटेल एम: डुअल कोर एम3, एम5, एम7, हास्टा3 और एक गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर।

जबकि जेटीई ने स्प्रो प्लस मिनी स्मार्ट प्रोजेक्टर लांच किया, वाई-फाई और एलटीई संस्करण में पेश इस एंड्रॉयड 6.00 मार्शमेलो उपकरण की प्रमुख खासियतों में है 8.4 इंच 2560 गुना 1600 पिक्सेल सुपर एमोल्ड डिस्प्ले और स्त्रैपड्रैगन 801 या 625 प्रोसेसर, 500 ल्यूमेन डब्ल्यूएक्सजीए रिजोल्यूशन लेजर यूनिट वाला प्रोजेक्टर और चार घंटे चलने वाली बैटरी है।

वहीं सैमसंग ने आधुनिकतम गैलेक्सी एस7 स्मार्टफोन लांच किया। नए गैलेक्सी एस7 और एस7 एज के साथ आईपी68 वाटरप्रूफिंग और एस6 डिजाइन वाला माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की सुविधा है। एस7 का डिस्प्ले 5.1 इंच का है, जबकि एस7 एज का डिस्प्ले 5.5 इंच का है।