businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

महिन्द्रा, होंडा, टाटा की कारें होंगी महंगी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 25, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Honda, Tata, Mahindra looking to hike car prices next monthनई दिल्ली। महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा कार्स इंडिया और टाटा मोटर्स अगले महीने से अपने माडलों की कीमतें बढाने की संभावना तलाश रही हैं जिससे वे अधिक उत्पादन व परिचालन लागत की भरपाई कर सकें।

 महिंद्रा एंड महिंद्रा के मुख्य कार्यकारी (वाहन खंड) प्रवीण शाह ने बताया, हम उत्पादन व परिचालन लागत बढने के चलते अप्रैल में अपने वाहनों की कीमतें बढाने पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। शाह ने कहा, हमने इस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं किया है कि दाम में कितनी वृद्धि की जाएगी और कब की जाएगी। लेकिन हम इस पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं। होंडा कार्स इंडिया के सूत्रों ने कहा कि कंपनी अगले महीने से कीमत बढाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा, कीमत वृद्धि पर बातचीत चल रही है। मूल्य वृद्धि की पूरी संभावना है।

टाटा मोटर्स ने कहा कि वह यात्री वाहनों के दाम एक-दो प्रतिशत तक बढा सकती है। होंडा कार्स की कीमत 3.99 लाख रूपए से 24.36 लाख रूपए के बीच है, जबकि महिंद्रा के यात्री वाहनों की कीमत 5.43 लाख रूपए से 14.48 लाख रूपए के बीच है। उत्पाद शुल्क में कमी किए जाने के बाद पिछले महीने, महिंद्रा ने अपने यात्री वाहनों की कीमत में 13,000 रूपए से 49,000 रूपए तक की कटौती की है। होंडा कार्स ने भी कीमतें 44,741 रूपए तक घटाई थीं।