businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एचटीसी डिजायर 816जी

Source : business.khaskhabar.com | Jan 31, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 HTC launches Desire 816G एचटीसी कंपनी लगातार अपनी डिजायर सीरीज के नए हैंडसेट्स भारतीय बाजार में पेश कर रही है। कंपनी ने अब अपने डिजायर 816जी स्मार्टफोन का बेहतर प्रोसेसर वाला वेरिएंट भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस फोन जहां पहले वेरिएंट डिजायर 816जी (2014) में 1.3 जी एच5 के `ाड-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया था। अब नए वेरिएंट में 1.7 जी एच5 का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। हालांकि, इस फोन में कौन सा मॉडल (प्रोसेसर) है इसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है। एचटीसी के डिजायर 816जी के दोनों वेरिएंट्स में बाकी सभी फीचर्स एक जैसे दिए गए हैं। हालांकि, नए वेरिएंट डिजायर 816जी (2015) में कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम है इसके बारे में भी कंपनी ने अभी खुलासा नहीं किया है। पिछले वेरिएंट डिजायर 816त्र (2014) में एंड्रॉइड का 2014 में लॉन्च हुआ वर्जन किटकैट 4.4.2 दिया गया है। एचटीसी के डिजायर 816जी के नए वर्जन को कंपनी ने 19990 रूपए की कीमत में लॉन्च किया है। ये पूरे भारत में एचटीसी स्टोर्स में और ऑनलाइन स्टोर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। बिक्री कब से शुरू होगी इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।