businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

सोने में 20 तो चांदी में 200 रूपए की तेजी

Source : business.khaskhabar.com | Mar 15, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Gold up by Rs 20 on global cues; silver gains Rs 200नई दिल्ली। वैश्विक संकेतों के बीच फुटकर लिवाली के चलते दिल्ली सर्राफा बाजार में शनिवार को सोने के भाव 20 रूपए की तेजी के साथ 30830 रूपए प्रति दस ग्राम बोले गए। औद्योगिक मांग बढने से चांदी के भाव लगातार पांचवें दिन 200 रूपए की तेजी के साथ 47200 रूपए किलो तक जा पहुंचे।

 बाजार सूत्रों के अनुसार वैश्विक तेजी के बीच फुटकर मांग बढने से सोने, चांदी की कीमतों में तेजी आई। न्यूयॉर्क में सोने के भाव 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1397 डॉलर प्रति औस और चांदी के भाव एक प्रतिशत की तेजी के साथ 21.41 डॉलर प्रति औसत हो गए। घरेलू बाजार में सोना 99.9 और 99.5 शुद्ध के भाव 20 रूपए की तेजी के साथ क्रमश: 30830 रूपए और 30630 रूपए प्रति दस ग्राम बंद हुए।

 गिन्नी के भाव पूर्वस्तर 25350 रूपए प्रति आठ ग्राम अपरिवर्तित बंद हुए। चांदी तैयार के भाव 200 रूपए की तेजी के साथ 47200 रूपए और चांदी साप्ताहिक डिलीवरी के भाव 235 रूपए चढकर 47085 रूपए प्रति किलो बंद हुए। वहीं लिवाली समर्थन के चलते चांदी सिक्के के भाव 2000 रूपए चढकर 88000-89000 रूपए प्रति सैकडा बंद हुए।