businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

25 हजार तक गिर सकती है सोने की कीमत

Source : business.khaskhabar.com | Jun 04, 2014 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 Gold prices have fallen by 25,000नई दिल्ली। सोना खरीदेने वालों के लिए खुशखबर है कि सोने की कीमत आगे भी गिरेंगे। दस दिनों में सोने के दाम में 10 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है। इसकी कीमत चार महीने के न्यूनतम स्तर पर जा पहुंची है।

 बताया जाता है कि सरकारी पाबंदी हटने और ग्राहकों की खरीदारी में रूचि नहीं होने के कारण इसके दाम गिर गए हैं। ध्यान रहे कि सोने के दाम बढकर एक समय 35,074 रूपए प्रति दस ग्राम के स्तर पर चले गए थे। निवेशक इस समय सोने की बजाय शेयरों और डॉलर में पैसा लगा रहे हैं। इतना ही नहीं बाजार में मंदी की अवधारणा होने से भी इसके दाम गिरे हैं।

"द बुलियन ऎंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के महासचिव योगेश सिंघल ने कहा कि सोने के दाम अभी गिर सकते हैं लेकिन इसके लिए कुछ शतेंü हैं। उन्होंने बताया कि नई सरकार से लोगों ने काफी उम्मीदें लगाई हैं और इसका भी सोने की कीमत पर असर पड सकता है। वायदा बाजार में भी सोने के दाम गिरे हैं और उसे उम्मीद है कि सोने में गिरावट अभी जारी रहेगी। कुल मिलाकर हालात ऎसे हैं कि देश में फिलहाल सोने के दाम गिरने की संभावना पूरी है।