businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

बेहतर अमेरिकी आंक़डे से सोने में गिरावट

Source : business.khaskhabar.com | Aug 06, 2015 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 Gold down on stronger US data शिकागो। न्यूयार्क मर्केटाइल एक्सचेंज के कॉमेक्स खंड में सोने के वायदा भाव में बुधवार को गिरावट दर्ज की गई। दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का भाव 0.47 फीसदी या 5.1 डॉलर घटकर प्रति औंस 1,085.60 डॉलर दर्ज किया गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, अमेरिका के इंस्टीटयूट फॉर सप्लाई मैनेजमेंट द्वारा आंक़डा जारी किए जाने के बाद सोने पर दबाव देखा गया। आंक़डे के मुताबिक जुलाई महीने के गैर-विनिर्माण सूचकांक की रीडिंग बढ़कर 60.3 हो गई। विश्£ेषकों के मुताबिक यह 10 वर्षो की सर्वोच्चा रीडिंग है। नए ठेकों और पिछले ठेकों के सूचकांकों की रीडिंग भी बढ़कर क्रमश: 63.8 और 54.0 दर्ज की गई।