businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जीएमआर इंफ्रा, जेबीआईसी के बीच समझौता

Source : business.khaskhabar.com | Sep 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 GMR Infrastructure, the agreement between JBICहैदराबाद| जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्च र ने मंगलवार को कहा कि उसने जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कॉपरेशन (जेबीआईसी) के साथ एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है। इसके तहत जीएमआर समूह की अधोसंरचना परियोजनाओं में निवेश करने वाली जापानी कंपनियों को जेबीआईसी वित्तीय सहायता देगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदा जापान यात्रा के दौरान इस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हुए।

जीएमआर ने एक बयान में यहां कहा कि समझौते के मकसद जापानी कंपनियों के साथ चल रही अधोसंरचनाओं के लिए कम ब्याज दर पर लंबे समय का ऋण उपलब्ध करना है। इन परियोजनाओं में शामिल हैं औद्योगिक पार्क, बिजली, ऊर्जा, बंदरगाह, हवाईअड्डा, राजमार्ग और रेलवे परियाजनाएं।

बयान में कहा गया, "अगले 12 महीने में जीएमआर और जेबीआईसी जापानी निवेश के लिए परियोजनाओं की पहचान करेगी।"

एक अनुमान के मुताबिक मौजूदा 12वीं पंचवर्षीय योजना अवधि (20121-2017) में देश के अधोसंरचना क्षेत्र में करीब 1,000 अरब डॉलर निवेश की जरूरत होगी।