businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जेट-एतिहाद सौदे पर आया नया संकट

Source : business.khaskhabar.com | Jun 19, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Fresh Troubles For Jet Etihad Deal; Singapore Begins Scrutinyसिंगापुर। भारतीय विमानन कंपनी जेट एयरवेज और अबुधाबी की एतिहाद के बीच हुए सौदे को लेकर नया संकट खडा हो गया है। सिंगापुर की उचित कारोबार निगरानी संस्था ने इस सौदे की जांच शुरू की है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यहां के प्रतिस्पर्धा कानून का उल्लंघन तो नहीं हुआ। इस सौदे के तहत एतिहाद द्वारा नरेश गोयल के नेतृत्व वाली जेट एयरवेज में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी की करीब 2,060 करोड रूपए में खरीद और अन्य गठजोड शामिल है। करीब साल भर पहले अप्रैल 2013 में इस सौदे की घोषणा हुई है और इसके बाद से संकट शुरू हो गया। महीनों की जांच के बाद भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) और बाजार नियामक सेबी समेत विभिन्न भारतीय नियामकों से इस सौदे को मंजूरी मिली। हालांकि यह सौदा अब सिंगापुर प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीएस) के जांच के दायरे में है क्योंकि यह गठजोड अंतरराष्ट्रीय विमान यात्री परिहवन सेवा (और संबद्ध समर्थक सेवा) के प्रावधानों से जुडा है। सीसीएस ने एक अधिसूचना में कहा कि वह 11 जुलाई तक सार्वजनिक और अन्य संबद्ध पक्षों से राय ले रहा है जिसके बाद वह इस सौदे पर अंतिम फैसला करेगा।