businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जर्मनी ने रूसी ठेका निलंबित किया

Source : business.khaskhabar.com | Mar 20, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 France delays decision on warships sale to Russiaबर्लिन। जर्मनी ने रूस को एक रक्षा प्रौद्योगिकी की आपूर्ति करने से संबंधित रूसी सेना का एक ठेका निलंबित कर दिया है।

 समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक जर्मनी के अर्थव्यवस्था मंत्रालय ने बुधवार को एक बयान में कहा कि रूस के साथ एक पुराने रक्षा सौदे को स्थगित कर दिया जाएगा। इस सौदे के तहत जर्मनी की कंपनी रीनमेटल एक रूसी लडाकू प्रशिक्षण केंद्र को सिमुलेशन प्रौद्योगिकी की आपूर्ति करने वाली थी। यह सौदा करीब 10 करो़ड यूरो (13.8 करो़ड डॉलर) का था। यह ठेका दो साल पहले का है और आपूर्ति इस साल होनी थी। प्रशिक्षण केंद्र तैयार होने पर वह हर साल 30 हजार सैन्यकर्मियों को प्रशिक्षित कर पाएगा।

 मंत्रालय ने कहा कि वर्तमान स्थिति में इस उपकरण की आपूर्ति रूस को करना उचित नहीं है। सरकार कंपनी के संपर्क में है। अभी निर्यात की कोई योजना नहीं है। मंत्रालय ने कहा कि कंपनी यदि प्रौद्योगिकी की आपूर्ति करती है, तो वह सही समय पर सरकार को इसकी जानकारी देगी, ताकि ताजा घटनाक्रम को देखते हुए सरकार सही कदम उठा सके।