businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

फोर्ड इंडिया की घरेलू बिक्री घटी, निर्यात बढा

Source : business.khaskhabar.com | Dec 02, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Ford India domestic sales falls, exports increaseचेन्नई। वाहन निर्माता कंपनी फोर्ड इंडिया ने सोमवार को कहा कि उसने गत महीने 12,762 वाहन (घरेलू 5,661, निर्यात 7,101) बेचे, जो नवंबर 2013 की संख्या 12,050 (घरेलू 7,909, निर्यात 4,141) से अधिक है। कंपनी द्वारा जारी एक बयान में विपणन, बिक्री और सेवा खंड के कार्यकारी निदेशक अनुराग मेहरोत्रा ने कहा, "उत्सावर्धक माहौल का अब भी बिक्री पर प्रभाव नहीं प़डा है। उद्योग को निराशाजनक त्यौहारी सत्र की उम्मीद नहीं थी।" उन्होंने कहा, "हम भारतीय बाजार की दीर्घकालिक संभावना पर निश्चित रूप से भरोसा है, लेकिन निकट भविष्य में सतर्कता भरी उम्मीद बनी हुई है।" गत महीने कंपनी ने असली पुर्जो के खुदरा वितरण शुरू किया है और दिल्ली क्षेत्र में अपना प्रथम विशेष वितरक एमीनेंट ऑटो पार्ट्स नियुक्त किया है। कंपनी जल्द ही असली पुर्जो के वितरण नेटवर्क को कर्नाटक, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, केरल और पूर्वी भारत में फैलाना चाहती है।