businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू कारों की बिक्री पांच फीसदी घटी

Source : business.khaskhabar.com | Apr 11, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Domestic car sales down 5 percent in Marchनई दिल्ली। घरेलू बाजार में मार्च में कारों की बिक्री 5.08 प्रतिशत गिर कर 1,71,489 रही। पिछले साल मार्च में यह 1,80,675 थी। भारतीय वाहन विनिर्माता संघ (सियाम) के शुक्रवार को जारी आंकडों के अनुसार मार्च माह में कुल 9,06,665 मोटरसाइकिलों की बिक्री हुई, जो पिछले साल की तुलना में 16.24 प्रतिशत अधिक है।

 पिछले साल के इसी माह में कुल 7,80,022 मोटरसाइकिलें बिकी थीं। मार्च,14 में कुल दोपहिया वाहनों की बिक्री भी 21.16 प्रतिशत बढकर 13,34,214 पर पहुंच गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 11,01,203 वाहन थी। सियाम के अनुसार समीक्षाधीन अवधि में व्यावसायिक वाहन बिक्री 24.55 प्रतिशत घटकर 64,101 पर आ गई।

मार्च के दौरान विभिन्न प्रकार के कुल वाहन बिक्री 12.83 प्रतिशत बढकर 16,77,445 पर पहुंच गई, जो पिछले साल के समान माह में 14,86,664 वाहन थी। मार्च माह में समाप्त वित्तवर्ष 2013-14 के दौरान घरेलू कार बिक्री 4.65 प्रतिशत घटकर 17,86,899 पर पहुंच गई, जो एक साल पूर्व की समान अवधि में 18,74,055 वाहन थी।