businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

त्यौहारी मौसम होने के बावजूद कारों की बिक्री घटी

Source : business.khaskhabar.com | Nov 11, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 Domestic car sales decline 2.55 per cent in Octoberनई दिल्ली। देश में कारों की बिक्री में गिरावट लगातार दूसरे महीने बरकरार रही और अक्टूबर में इसमें 2.55 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई क्योंकि त्योहारी मौसम में अपेक्षाकृत कम वाहन बिके। सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) द्वारा जारी आंकडों के मुताबिक इस साल अक्टूबर में 1,59,036 कारें बिकीं जबकि 2013 के इसी माह में 1,63,199 बेची गई थीं। सियाम के उप महानिदेशक सुगतो सेन ने यहां संवाददाताओं से कहा, त्योहारी मौसम पिछले साल के मुकाबले नरम रहा। रूझान सकारात्मक हुआ है लेकिन जब तक कुछ वास्तविक आर्थिक वृद्धि नहीं होती हो सकता है कि वाहन बिक्री में बढोतरी नहीं दिखे। उन्होंने कहा कि अगले दो महीने में बिक्री नरम रहेगी लेकिन अगले साल की शुरूआत से कुछ सुधार दिख सकता है। सेन ने कहा, हालांकि अगले साल बिक्री में कुछ सुधार दिख सकता है लेकिन चालू वित्त वर्ष के दौरान सवारी वाहन और सवारी कार की वृद्धि दर पांच प्रतिशत से कम रहेगी। अगस्त में सियाम ने चालू वित्त वर्ष में सवारी वाहन और कार की वृद्धि दर 5-10 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था। पिछले दो साल से अधिक समय की नरमी के बाद देश में कार बिक्री इस साल मई से अगस्त के दौरान बढी। हालांकि सितंबर में बिक्री 1.03 प्रतिशत घटी। बाजार की प्रमुख कंपनी मारति सुजुकी इंडिया की अक्टूबर माह में बिक्री 1.95 प्रतिशत बढकर 80,589 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 79,040 इकाई थी। प्रतिद्वंद्वी कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री 5.34 प्रतिशत बढकर 37,894 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 35,973 इकाई थी। होंडा कार्स इंडिया की घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 8.45 प्रतिशत घटकर 10,186 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 11,127 इकाई थी। घरेलू बाजार में वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स की बिक्री 12.33 प्रतिशत घटकर 9,594 इकाई रही जो अक्टूबर 2013 में 10,944 इकाई थी जबकि वाहन क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 13.64 प्रतिशत घटकर 19,029 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 22,035 इकाई थी। सियाम के आंकडे के मुताबिक मोटरसाइकिल की बिक्री पिछले महीने 8.73 प्रतिशत घटकर 10,08,761 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 11,05,269 इकाई थी। सेन ने कहा, मोटरसाइकिल की बिक्री साल के अंत तक कम रहेगी। पिछले साल बिक्री अक्टूबर में बढ़ी लेकिन नवंबर गिरी थी और इस साल बिक्री सितंबर में बढी और अक्टूबर में घटी। बाजार की प्रमुख कंपनी हीरो मोटोकार्प की बिक्री 11.42 प्रतिशत घटकर 4,91,190 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में यह 5,54,545 इकाई थी। बजाज ऑटो की बिक्री अक्टूबर माह में 10.79 प्रतिशत घटकर 2,04,281 इकाई रही जो पिछले साल के इसी माह में 2,28,998 इकाई थी। होंडा मोटरसायकिल और स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) की बिक्री समीक्षाधीन अवधि में 5.73 प्रतिशत घटकर 1,62,204 इकाई रही जो अक्टूबर 2013 में 1,72,075 इकाई थी।

सियाम के मुताबिक कुल स्कूटर बिक्री अक्टूबर 2014 में 10.89 प्रतिशत बढकर 3,83,885 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 3,46,171 इकाई थी। स्कूटर बाजार की प्रमुख कंपनी होंडा मोटरसायकिल और स्कूटर इंडिया की बिक्री 6.05 प्रतिशत बढकर 1,99,466 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 1,88075 इकाई थी। हीरो मोटोकार्प स्कूटर की बिक्री में ज्यादा फेर-बदल नहीं हुआ। इस साल अक्टूबर में बिक्री 59,498 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 59,579 इकाई था। चेन्नई की कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी की स्कूटर की बिRी 64.75 प्रतिशत बढकर 67,248 इकाई रही जो पिछले साल की इसी अवधि में 40,818 इकाई थी।

अक्टूबर माह में दोपहिया वाहनों की बिक्री 3.61 प्रतिशत घटकर 14,61,712 इकाई रही। सियाम ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 2.97 प्रतिशत घटकर 59,165 इकाई रही। सेन ने कहा, वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री बढी है क्योंकि इस क्षेत्र में गतिविधियां बढने के मद्देनजर वाहन मालिक इसके लिए तैयार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि खनन और बुनियादी ढांचा जैसे क्षेत्रों में गतिविधियां फिर से बढने के बीच इस क्षेत्र में बहुप्रतीक्षित वृद्धि नजर आ रही है। सियाम ने कहा कि विभिन्न खंडों में वाहनों की कुल बिक्री 3.84 प्रतिशत घटकर 17,87,146 इकाई रही जो पिछले साल अक्टूबर में 18,58,594 इकाई थी।