businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

धान का एमएसपी बढा 50 रूपए प्रति क्विंटल

Source : business.khaskhabar.com | Jun 26, 2014 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 CCEA hikes paddy MSP by Rs 50 a quintal to Rs 1360नई दिल्ली। सरकार ने धान की खेती को प्रोत्साहित करने के मकसद से धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) 50 रूपए बढाकर 1,360 रूपए प्रति क्विंटल करने की घोषणा की है लेकिन कहा कि इससे मुद्रास्फीति नहीं बढेगी। दलहन के एमएसपी को भी 100 रूपए प्रति क्विंटल तक बढाया गया है। आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने फसल वर्ष 2014-15 (जुलाई से जून) के लिए खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को मंजूरी दी।

सीसीईए की बैठक के बाद कानून एवं दूरसंचार मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा कि फसल वर्ष 2014-15 (जुलाई से जून) के लिए धान के एमएसपी को 50 रूपए बढाकर 1,360 रूपए प्रति क्विंटल किया गया है। ग्रेड ए किस्म के लिए धान के एमएसपी को 55 रूपए बढाकर 1,400 रूपए प्रति क्विंटल किया गया है। धान एक प्रमुख खरीफ फसल है जिसकी बुवाई जून में मानसून की शुरूआत के साथ की जाती है। यह पूछने पर कि क्या धान के एमएसपी में वृद्धि के कारण कीमतों में तेजी आएगी, प्रसाद ने कहा कि मुझे नहीं लगता कि एमएसपी का कोई सीधा संबंध मुद्रास्फीति से होता है। हम मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए कई उपाय कर रहे हैं।