businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

चीन से 2,33,000 कारें वापस बुलवाएंगी बीएमडब्ल्यू

Source : business.khaskhabar.com | Apr 03, 2014 | businesskhaskhabar.com Automobile News Rss Feeds
 BMW to recall more than 233000 cars from Chinaबीजिंग। जर्मनी की लग्जरी कार कंपनी बीएमडब्ल्यू इंजन में समस्या के चलते चीन से 2,33,000 कारें वापस मंगाएगी, जबकि जापानी वाहन कंपनी टोयोटा त्रुटिपूर्ण एयर बैग वाली 48 एवलॉन सेडान कारें वापस मंगाएगी।

जनरल एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ क्वालिटी सुपरविजन, इंस्पेक्शन एंड क्वारंटाइन (एक्यूएसआईक्यू) ने कहा कि बीएमडब्ल्यू चाइना और बीएमडब्ल्यू ब्रिलियंस आटोमोटिव इंजन में समस्या के चलते 18 जून से 2,32,098 कारें वापस मंगाएगी। बीएमडब्ल्यू चाइना द्वारा 10 जून, 2009 से 30 जुलाई, 2012 के बीच आयातित कुल 1,38,534 वाहन इस समस्या से प्रभावित हैं जिनमें बीएमडब्ल्यू 1, 3, 5, 6, 7 सीरीज और एक्स-1, एक्स-3, एक्स-5, एक्स-6 व जेड-4 शामिल हैं। इनके अलावा, बीएमडब्ल्यू ब्रिलियंस द्वारा 7 नवंबर, 2009 से 6 जून, 2013 के बीच विनिर्मित बीएमडब्ल्यू 3 व 5 सीरीज की 93,564 वाहनों को भी वापस मंगाया जाएगा।