businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

आईफोन 6 और प्लस की बिक्री भारत में 17 अक्टूबर से

Source : business.khaskhabar.com | Oct 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Apple iPhone 6 will arrive in India on October 17नई दिल्ली। एप्पल का नया आईफोन 6 भारत में 17 अक्टूबर से बिक्री के लिए जारी किया जा रहा है। एप्पल का 4.7 इंच की स्क्रीन वाला आईफोन 6 और 5.5 इंच की स्क्रीन वाला आईफोन 6 प्लस दोनों मॉडल भारत में बिक्री के लिए जारी किए जा रहे हैं। आईफोन 6 की कीमत 53500 रूपए रखी गई है, जबकि आईफोन 6 प्लस को 62500 रूपए में उपलब्ध कराया जा रहा है। गौरतलब है कि एप्पल ने अपने इस नए आईफोन को हाल ही में पेश किया है और सबसे पहले यूएस समेत दुनिया के 10 देशों में बिक्री के लिए जारी किया था। हालांकि इससे पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि भारत में इसें इस साल अंत तक उतारा जाएगा।

 एप्पल आईफोन 6 के खास फीचर----

 - 4.7 इंच की डिस्पले स्Rीन लगी है।
- आईओएस 8.0 पर काम करता है।
 - एप्पल ए8 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं।
 - 8 मेगापिक्सल कैमरा पीछे और 1.2 एमपी कैमरा आगे की तरफ लगा है।
 - 1810 एमएएच की बैटरी लगी है।

 एप्पल आईफोन 6 प्लस के खास फीचर-----

- 5.5 इंच की ब़डी डिस्पले स्Rीन लगी है।
- आईओएस 8.0 पर काम करता है।
- एप्पल ए8 प्रोसेसर, 1 जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मेमोरी दिए गए हैं।
 - 8 मेगापिक्सल कैमरा पीछे और 1.2 एमपी कैमरा आगे की तरफ लगा है।
- 2915 एमएएच की बैटरी लगी है।