businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एप्पल आई वॉच की ऑनलाइन सेल, जानिए क्या है कीमत

Source : business.khaskhabar.com | Apr 10, 2015 | businesskhaskhabar.com Gadget News Rss Feeds
 Apple Watch now available for pre order in India, price starting at Rs 36,999नई दिल्ली। एप्पल कंपनी ने दुनिया में एक नया बदलाव लेकर आया है। कंपनी के आईपॉड, आईट्यून्स, आईफोन और आईपैड ने म्यूजिक, फोन और कंप्यूटिंग को बदलकर रख दिया। एप्पल ने अब एक घडी पर दाव लगाया है। जिसे एप्पल स्मार्ट वॉच के नाम से लॉन्च किया है। एप्पल वॉच कंपनी की स्मार्टवाच है जिसे सितंबर में आईफोन 6 और 6 प्ल्स के लांच के दौरान देखा गया था।

कंपनी ने एप्पल वॉच को तीन संस्करण में लॉन्च किया गया है। जिसमें एप्पल वॉच, एप्पल वॉच स्पोर्ट और एप्पल वॉच एडिशन गोल्ड शामिल है। एप्पल ने अपनी आई वॉच को ऑनलाइन सेल के लिए डाल दिया है। एप्पल की प्री आर्डर बुकिंग शुरू आज से शुरू हो गई है।

प्री आर्डर बुकिंग शुरू होते की एप्पल की आई वाच पूरी सेल हो गई। एप्पल वॉच की कीमत 549 डॉलर, एप्पल वॉच स्पोर्ट्स की कीमत 349 डॉलर यानी 36,999 रूपए और एप्पल वॉच एडिशन (गोल्ड) की कीमत लगभग 17,68,700 रूपए रखी गई है। अगर आप आईवॉच को फोन से कनेक्ट नहीं करते हैं, तो आप बहुत कम फीचर्स इस्तेमाल कर पाएंगे। इन फीचर्स में ट्रैक एक्टिविटी और फिटनेस रिपोर्ट होगी। इसका मतलब हेल्थ से जुडी जानकारी बिन फोन को कनेक्ट किए भी मिल सकती है। इसके अलावा, बिना फोन से कनेक्ट किए पेमेंट की जा सकेंगी (एप्पल पे के जरिए) और उन गानों को सुना जा सकेगा जिन्हें आईवॉच में डाउनलोड किया जा चुका है।

एप्पल वॉच में ये सुविधा मिलेगी...


आईवॉच के द्वारा मैसेज भेजे और रिसीव किए जा सकेंगे। सोशल मीडिया के नोटिफिकेशन देखे जा सकेंगे। यह वॉइस कमांड स्पोर्ट करती है जिसमें यूजर्स बोलकर ट्वीट भी कर सकता है। इसके साथ ही इसमें कॉल रिसीव करने की भी सुविधा है।

ये फीचर्स भी कर सकेंगे इस्तेमाल...

एप्पल वॉच पर थर्ड पार्टी ऎप भी चल सकेंगे। इवेंट में इस वक्त इनका डेमो दिया जा रहा है। आईफोन पर आपको जो भी नोटिफिकेशन मिलेगी, वह सीधे एप्पल वॉच की स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगी। आईवॉच एप्पल वॉच यूजर को इस बात के लिए प्रेरित करती है कि बैठे-बैठे कम वक्त बिताए। यह हर वीक के लिए नटा फिटनस टारगेट सेट करती है और बताती है कि आपने कितनी प्रोग्रेस की।

एप्पल वॉच में डिजिटल टच है, जिसकी मदद से आप स्केच, एक टैप और हार्टबीट तक को एप्पल वॉच पहने किसी दूसरे तक पहुंचा सकते हैं। इसमें बिल्ट इन स्पीकर्स और माइक लगे हैं, जिससे आप कॉल रिसीव भी कर सकते हैं और किसी को कॉल कर भी सकते हैं। एप्पल ने इसमें कई फीचर्स दिए हैं। यूजर्स अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें महत्वपूर्ण जानकारियों को फ्रंट में रख सकते हैं।