businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अनिता कपूर सीबीडीटी की नई चेयरपर्सन

Source : business.khaskhabar.com | Nov 06, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Anita Kapur is new CBDT Chairpersonनई दिल्ली। भारतीय राजस्व सेवा की वरिष्ठ अधिकारी अनिता कपूर को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का नया चेयरपर्सन नियुक्त किया गया है। आयकर कैडर की 1978 बैच की अधिकारी कपूर अभी तक सीबीडीटी में सदस्य (कानून और कंप्यूटरीकरण तथा आयकर) थीं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 31 अक्टूबर को सीबीडीटी के चेयरमैन के वी चौधरी के सेवानिवृत्त होने के बाद सरकार ने कपूर की नियुक्ति की है। चौधरी को काले धन पर उच्चतम न्यायालय के सेवानिवत्त न्यायाधीश एम बी शाह की अगुवाई वाली विशेष जांच टीम में सलाहकार नियुक्त किया गया है।

कपूर अगले साल नवंबर तक इस पद पर बनी रहेंगी। हाल के समय में सीबीडीटी के बोर्ड में कोई नई नियुक्ति नहीं हुई है। इस वजह से सीबीडीटी में फिलहाल पांच सदस्यों के पद रिक्त हैं। कपूर के अलावा केवल एक सदस्य अरण कुमार जैन रह गए हैं और बोर्ड स्तर का सारा काम इन्हीं दोनों के बीच बांटा गया है। इस निकाय में चेयरमैन के अलावा छह सदस्यों की जगह है।