businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमूल ने बनाया नया रिकॉर्ड

Source : business.khaskhabar.com | Apr 02, 2014 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 Amul posts highest ever growth rate of 32 present in FY14गुजरात। दूध और दुग्ध उत्पादों के अग्रणी ब्रांड (अमूल) का संचालन करने वाली गुजरात कोॉपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान अपनी बिक्री में 32 प्रतिशत की रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है।

 फेडरेशन के यहां जारी वार्षाक परिणाम के अनुसार गत 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान कुल 18160 करोड रूपए की बिक्री हुई है जबकि पिछले साल यह मात्र 13750 करोड रूपए थी। यह बढोत्तरी अब तक किसी एक वर्ष के लिए सर्वाधिक है। वर्ष 1973 से अपने सफर की शुरूआत के बाद 40 साल पूरे कर चुके फेडरेशन ने पिछले पांच वर्षा से लगातार हर साल अपने कारोबार में 20 प्रतिशत से अधिक की बढोत्तरी की है और वर्ष 2019-20 तक 30000 करोड की बिक्री का लक्ष्य रखा है।

गुजरात के 17000 गांवों के लगभग 35 लाख किसानों की सदस्यता वाले इस फेडरेशन की 17 सदस्य सहकारी इकाईयां प्रतिदिन लगभग 150 लाख लीटर दूध का प्रसंस्करण करती हैं। इसकी गिनती दुनिया की शीर्ष 15 दूध उत्पादक संस्थानों में होती है।