businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अमूल और मदर डेयरी अभी नहीं बढाएंगे दूध के दाम

Source : business.khaskhabar.com | May 13, 2015 | businesskhaskhabar.com Commodity News Rss Feeds
 Amul, Mother Dairy , no plans to hike rates in futureनई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली में दूध की आपूर्ति करने वाली प्रमुख कंपनी अमूल और मदर डेयरी ने मंगलवार को कहा कि निकट भविष्य में दूध के खुदरा दाम में वृद्धि की उनकी कोई योजना नहीं है।

हालांकि दोनों ने कहा कि खरीद लागत बढ गई है पर दाम में वृद्धि की फिलहाल संभावना नहीं है। अमूल और मदर डेयरी दोनों राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र-दिल्ली में रोजाना 60 लाख लीटर दूध बेचती हैं। दोनों ने पिछले साल मई में दूध के दाम में 2 रूपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने कहा कि दूध उत्पादन की लागत बढी है और हम किसानों को पिछले साल के मुकाबले 7-8 फीसदी अधिक का भुगतान कर रहे हैं।

लेकिन घरेलू एवं वैश्विक बाजारों में जिंस की कीमतों में कमी के कारण दूध का खुदरा मूल्य बढाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि मई-जून में कीमत में वृद्धि की संभावना कम है। मदर डेयरी के प्रबंध निदेशक एस नागराजन ने भी कहा कि इस साल सितंबर तक कीमत मौजूदा स्तर पर बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि दूध आपूर्ति की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमें सितंबर तक दाम में वृद्धि नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि कंपनी अब 37 से 39 रूपए औसत प्रति लीटर के दाम पर दूध खरीद रही है। हालांकि नागराजन ने कहा कि अगर देश में बारिश कम होती है तो स्थिति बदल सकती है। भारत दुनिया में दूध का सबसे बडा उत्पादक है। यहां दूध का उत्पादन 13.5 से 14 करोड टन के बीच है।