businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

एयरएशिया इंडिया करेगी मार्गो की घोषणा

Source : business.khaskhabar.com | May 09, 2014 | businesskhaskhabar.com Market News Rss Feeds
 AirAsia India will announce routesनई दिल्ली। एयर ऑपरेटर परमिट (एओपी) मिलने के एक दिन बाद नई विमानन कंपनी एयरएशिया इंडिया ने गुरूवार को कहा कि जल्द ही वह घरेलू मार्गो की प्रथम योजना की घोषणा करेगी। किफायती विमानन कंपनी द्वारा जारी एक बयान में मुख्य कार्यकारी अधिकारी मिट्टू शांडिल्य ने कहा, ""हमारी प्राथमिकता अधिकाधिक भारतीयों को हवाई यात्रा करने में सक्षम बनाने की होगी।
हम अपने किराए को कम भी रखेंगे।"" कंपनी को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय से बुधवार को परमिट मिला है। पिछले साल सितंबर में नई विमानन कंपनी को अनापत्ति प्रमाण पत्र मिला था। संयुक्त उपक्रम कंपनी में एयरएशिया बरहाड द्वारा विदेशी पूंजी प्रवाह और कंपनी में 49 फीसदी हिस्सेदारी को वाणिज्य मंत्रालय ने अप्रैल में मंजूरी दी थी।
टाटा संस, एयरएशिया बरहाड और अरूण भाटिया की कंपनी टेलेस्ट्रो ट्रेडप्लेस ने मिलकर इस विमानन कंपनी की स्थापना की है। कंपनी में टाटा संस की हिस्सेदारी 30 फीसदी और टेलेस्ट्रा ट्रेडप्लेस की 21 फीसदी है। शुरू में इस कंपनी में 80.98 करो़ड रूपये के निवेश को मंजूरी मिली है।