businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

अडानी को ऑस्ट्रेलिया में रेलवे लाइन बिछाने की मंजूरी

Source : business.khaskhabar.com | Sep 26, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 Adani gets Australian approval for rail projectमेलबर्न। निजी क्षेत्र की कोयला उत्पादक कंपनी अडानी माइनिंग को आस्ट्रेलियाई सरकार ने उसकी कारमाइकल कोयला खदान के लिए रेलवे लाइन बिछाने की 1.94 अरब डालर की परियोजना को मंजूरी दे दी। कंपनी ने जारी बयान में कहा है कि उसे आस्ट्रेलिया सरकार से इस आशय की स्वीकृति मिल गई है। क्वींसलैंड प्रांत के कार्डिनेंटर जनरल ने पिछले महीने अडानी के कारमाइकल कोयला खदान को ऎबॉट प्वाइंट कोल टर्मिनल से जोडने वाली 300 किलोमीटर रेल परियोजना नॉर्थ गैलिली बेसिन रेल (एनजीबीआर) तैयार करने की स्वीकृति दी थी। इसके बाद कंपनी की आस्ट्रेलियाई सहयोगी इकाई को रेल लाइन बिछाने के लिए वहां के पर्यावरण मंत्री ग्रेग हंट से स्वीकृति लेने की जरूरत थी। अडानी की 15 अरब डालर की कोयला परियोजना से भारत के दस करोड लोगों को बिजली मिलने की उम्मीद है। साथ ही इस रेल लाइन से प्रतिवर्ष 10 करोड टन कोयले की ढुलाई की जा सकेगी। कंपनी ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया सरकार की मंजूरी उसकी एकीकृत खदान, रेल और बंदरगाह परियोजना के लिए मील का पत्थर साबित होगा और इससे निर्माण कार्य को बढावा देने में मदद मिलेगी।