businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

62 कोयला परियोजनाओं में देरी : कोल इंडिया

Source : business.khaskhabar.com | Aug 17, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 62 ongoing coal projects delayed coal india 247167कोलकाता। कोल इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसकी वर्तमान में चल रही 120 परियोजनाओं में से 62 कोयला परियोजनाओं में देरी हुई है, जिसका कारण वन मंजूरी प्राप्त करने में देरी तथा भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास से जुड़े मुद्दे हैं।

खनन कंपनी ने अपनी नवीनतम वार्षिक रिपोर्ट में कहा, ‘‘120 कोयला परियोजनाएं तथा 71 गैर खनन परियोजनाओं जिनकी लागत 20 करोड़ रुपये या उससे अधिक है, वे कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में हैं। 120 कोयला परियोजनाओं में से 58 परियोजनाएं समय पर पूरी हो रही हैं, जबकि 62 परियोजनाओं में देरी हो गई है।’’

खनन कंपनी ने कहा कि गैर खनन की 71 परियोजनाओं में से 27 में देरी हो रही है।

रिपोर्ट में कहा गया, ‘‘34 कोल परियोजनाएं निर्धारित समय से पीछे चल रही हैं, जिनकी वन मंजूरी प्राप्त करने में देरी हुई है, जबकि 17 परियोजनाओं में भूमि अधिग्रहण और पुनर्वास व मुआवजा मुद्दे के कारण देरी हुई है।’’

पिछले वित्त वर्ष के दौरान कोल इंडिया के बोर्ड ने 5.62 करोड़ टन सालाना की क्षमता वाली 8 कोयला खनन परियोजना के लिए 8,931.05 करोड़ रुपये के पूंजी निवेश को मंजूरी दी थी।

वित्त वर्ष 2016-17 के दौरान खनन कंपनी ने 7 कोयला परियोजनाओं को पूरा किया, जिनकी कुल क्षमता 1.67 करोड़ टन सालाना है और इस पर 1,190.98 करोड़ रुपये का निवेश किया गया।

(आईएएनएस)

[@ बदलते मौसम में एलर्जी से ऐसे करें बचाव]


[@ झट से पाएं ढीली त्वचा में कसाव]


[@ इस पेड पर फल नहीं औरतें उगती हैं....]