businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या 6 फीसदी बढ़ी : आईएटीए

Source : business.khaskhabar.com | Sep 04, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 6 per cent increase in the number of domestic air travelers: IATAनई दिल्ली। यात्रा उद्योग संघ अंतर्राष्ट्रीय हवाई परिवहन संगठन (आईएटीए) ने बुधवार को कहा कि देश में घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जुलाई में साल-दर-साल आधार पर छह फीसदी बढ़ी। आईएटीए ने एक बयान में कहा, ""यह नई सरकार की कारोबार अनुकूल नीति की सफलता के शुरूआती लक्षण हो सकते हैं। हलांकि जुलाई की बजट घोषणा में प्रोत्साहन के लिए कोई खर्च नहीं दिखाई प़डा, जिससे भारत के विकास की गति अन्य उभरते बाजारों से कम रह सकती है।"" नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा जारी आंक़डे के मुताबिक घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या जुलाई में 7.19 फीसदी बढ़कर 52.16 लाख हो गई, एक साल पहले समान अवधि में 48.66 लाख थी। माह-दर-माह आधार पर यात्रियों की संख्या पांच फीसदी बढ़ी है। मंत्रालय के मुताबिक, ""जनवरी-जुलाई 2014 अवधि में संख्या 4.87 फीसदी बढ़कर 358.80 लाख से 376.28 लाख हो गई।"" आंक़डे के मुताबिक इस दौरान किफायती विमानन कंपनी इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी सर्वाधिक 30.7 फीसदी, उसके बाद स्पाइसजेट की 20.9 फीसदी, जेट एयरवेज की 19.6 फीसदी और एयर इंडिया की 18 फीसदी रही। इस दौरान क्षेत्रीय विमानन कंपनी एयरएशिया की बजार हिस्सेदारी 0.05 फीसदी और एयर कोस्टा की 1.1 फीसदी रही।