businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

खनिज उत्पादन में 3.9 प्रतिशत वृद्धि

Source : business.khaskhabar.com | Jan 21, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 39 percent increase in mineral production 160362नई दिल्ली। देश में खनिज उत्पादनें में वृद्धि दर्ज की गई है। नवंबर-2016 में खनिज उत्पादन और उत्खनन क्षेत्र का सूचकांक 135.9 पर रहा, जो नवंबर 2015 की तुलना में 3.9 प्रतिशत अधिक था। अप्रैल-नवंबर 2016-17 के लिए संचयी वृद्धि पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 0.3 प्रतिशत रही।

यहां जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, नवंबर-2016 में देश में खनिज (परमाणु और लघु खनिजों को छोडक़र) उत्पादन का कुल मूल्य 20,481 करोड़ रुपये था। इसमें सर्वाधिक योगदान कोयला का 8737 करोड़ रुपये (43 प्रतिशत) रहा। इसी तरह पेट्रोलियम (खनिज) का योगदान 5,227 करोड़ रुपये, लौह अयस्क 2140 करोड़ रुपये, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) 2134 करोड़ रुपये, लिग्नाइट 643 करोड़ रुपये और लाइम स्टोन 541 करोड़ रुपये रहा। नवंबर, 2016 के कुल खनिज उत्पादन के मूल्य में इन छह खनिजों का सम्मिलित योगदान करीब 95 प्रतिशत रहा।

बयान के अनुसार, नवंबर 2016 में महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन का स्तर इस प्रकार रहा : कोयला 604 लाख टन, लिग्नाइट 37 लाख टन, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) 258.0 करोड़ घन मीटर, पेट्रोलियम (अपरिष्कृत) 29 लाख टन, बॉक्साइट 2023 हजार टन, क्रोमाइट 237 हजार टन, तांबा गार 12 हजार टन, सोना 118 किग्रा, लौह अयस्क 163 लाख टन, सीसा गारा 25 हजार टन, मैग्नीज अयस्क 226 हजार टन, जिंक गारा 160 हजार टन, ऐप्टाइट और फास्फेट 101 हजार टन, लाइम स्टोन 251 लाख टन, मैग्नेसाइट 22 हजार और डायमंड 2719 कैरेट।

बयान के अनुसार, नवंबर 2015 की तुलना में नवंबर 2016 के दौरान जिन महत्वपूर्ण खनिजों के उत्पादन में सकारात्मक वृद्धि दर्ज की गई, उसमें लिग्नाइट (57.4 प्रतिशत), मैग्नीज अयस्क (38.4 प्रतिशत), लौह अयस्क (28.3 प्रतिशत), सीसा गारा (26.0 प्रतिशत), जिंक गारा (25.4 प्रतिशत), मैग्नेसाइट (20.5 प्रतिशत), सोना (16.8 प्रतिशत), लाइमस्टोन (10.0 प्रतिशत), कोयला (7.1 प्रतिशत) और तांबा गारा (0.1 प्रतिशत) शामिल रहे।

नकारात्मक उत्पादन वृद्धि दर्ज कराने वाले खनिजों में क्रोमाइट 17.3 प्रतिशत, ऐप्टाइट और फास्फेट 15.8 प्रतिशत, पेट्रोलियम (अपरिष्कृत) 5.5 प्रतिशत, प्राकृतिक गैस (प्रयुक्त) 2.0 प्रतिशत और बॉक्साइट 1.9 प्रतिशत शामिल रहे। (आईएएनएस)

[@ ‘रिहाना के कपड़ों ने फैशन की कई सीमाओं को तोड़ा’]


[@ UP ELECTION: आने वाले समय में अखिलेश की चुनौतियां]


[@ पीले फल,सब्जियों के लाभ जान हो जाएंगे हैरान]