businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

पर्यटन उद्योग के लिए 28 फीसदी जीएसटी हानिकारक : ओबेरॉय

Source : business.khaskhabar.com | Aug 03, 2017 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 28 percent gst to negatively impact travellers  oberoi 242942कोलकाता। आतिथ्य क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ईआईएच लि. ने कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत 7,500 रुपये से अधिक रूम टैरिफ पर 28 फीसदी कर वसूलने से उद्योग पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। यह कंपनी ओबेरॉय और ट्राइडेंट नाम से होटल चलाती है।

कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष पी. आर. एस. ओबेरॉय ने यहां आयोजित 67वीं आमसभा में शेयरधारकों से कहा, 7,500 रुपये से अधिक रूम टैरिफ पर 28 फीसदी जीएसटी लगाने पर पर्यटन उद्योग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा तथा आतिथ्य क्षेत्र में रोजगार पर भी इसका असर पड़ेगा।

कंपनी की नवीनतम सालाना रिपोर्ट के मुताबिक 28 फीसदी कर से होटल महंगे हो जाएंगे तथा राजस्व और रोजगार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। कंपनी के कार्यकारी उपाध्यक्ष एस. एस. मुखर्जी ने कहा, जीएसटी के असर से ग्राहकों पर कर का असर बढ़ गया है।

कई राज्यों में यह 19-20 फीसदी था। अब इसे 28 फीसदी कर दिया गया है। इस 8 फीसदी के अतिरिक्त खर्च का नकारात्मक असर पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि नया अप्रत्यक्ष कर शासन अभी शुरू ही हुआ है और कंपनी के कारोबार पर इसका असर आने वाले समय में देखने को मिलेगा।

[@ कहीं पानी के ऊपर से गुजरता है पुल तो कहीं पहाडों को...]


[@ महिलाओं को करना है इम्प्रेस तो अपनाएं ये टिप्स]


[@ ल़डकियों के स्टॉकिंग्ज से बना दी अदभुत तस्वीर]