businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

दो कंपनियों को मिला अंतर्राष्ट्रीय ऎशडेन पुरस्कार

Source : business.khaskhabar.com | May 23, 2014 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 2 Indian firms win Ashden awardबेंगलूरू। भारत की दो कंपनियों इंफोसिस और ग्रीनवे ग्रामीण को पर्यावरण संरक्षण में विशिष्ट योगदान देने के लिए लंदन के रॉयल ज्योग्रैफिकल सोसाइटी के ऎशडेन पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

 इंफोसिस ने एक बयान में कहा है कि पर्यावरण संरक्षण को बढावा देने के लिए उसे अंतर्राष्ट्रीय ऎशडेन पुरस्कार दिया गया है। इंफोसिस ने वर्ष 2008 से अब तक अपने बिजली बिल में आठ करोड डॉलर की कटौती करने के साथ ही अपने प्रत्येक कर्मचारी की बिजली खपत को भी 44 प्रतिशत तक कम किया है।

अन्य भारतीय कंपनी में ग्रीनवे ग्रामीण को महिलाओं और लडकियों को स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध कराने में विशिष्ट योदान देने के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। कंपनी ने महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण हितेषी चूल्हा बनाया है। पिछले तीन वषोंü में कंपनी ने 1.2 लाख चूल्हे बेचे हैं।