businesskhaskhabar.com

Business News

Home >> Business

जुर्माने का भुगतान नहीं करने वालों में 1,819 कंपनियां, व्यक्ति शामिल : सेबी

Source : business.khaskhabar.com | May 06, 2018 | businesskhaskhabar.com Business News Rss Feeds
 1819 entities individuals default on penalty payments sebi 311472मुंबई। भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) ने शुक्रवार को खुलासा किया कि 1,819 कंपनियों व व्यक्तियों ने अधिनिर्णय के माध्यम से उसके द्वारा 31 दिसंबर 2017 तक लगाए गए जुर्माने का भुगतान नहीं किया।

विनियामक की ओर से शुक्रवार को जारी चूककर्ताओं की सूची में 1998 के सबसे पुराना मामला समेत कुछ 2000 के मामले शामिल हैं।

सूची में 31 दिसंबर 2017 तक पारित आदेशों के अनुसार चूककर्ताओं को शामिल किया गया है।

सेबी इन चूककर्ताओं की जायदाद, परिसंपत्ति व खाते जब्त कर उनसे बकाये की वसूली कर सकती है।

केंद्र सरकार ने 2013 में सेबी को किसी प्रकार के जुर्माने व शुल्क का भुगतान नहीं करने वाली कंपनियों व व्यक्तियों की जायदाद व बैंक खाते जब्त करने की शक्ति प्रदान की थी।

(आईएएनएस)

[@ ब्वॉयफ्रेंड पर था शक, सच्चाई जान रह गई सन्न]


[@ अनोखी प्रथा: बच्चों के लिए करते हैं दो शादियां]


[@ क्यों काटा ब्रह्मा का 5वां सिर, जानें-शिव के 19 अवतार]